इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमबीए, बीएएलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में 22 जनवरी से ऑफलाइन मोड में प्रस्तावित बीएएलएलबी और एमबीए की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, 15 जनवरी से होने वाली एमएससी कॉग्नेटिव साइंस की परीक्षाएं आफलाइन मोड में जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत होंगी। क्योंकि एमएससी कॉग्नेटिव साइंस में छात्रों की संख्या काफी कम है। स्थगित परीक्षाओं के लिए परीक्षा समिति की बैठक के बाद सिरे से परीक्षा कार्यक्रम तय किया जाएगा।
ज्ञात हो कि 8 जनवरी को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई थी। इसमें सत्र 2019-20 में स्नातक पाठ्यक्रम के तहत बीए, बीएससी होमसाइंस और बीकॉम की बैक पेपर की परीक्षाएं 21 जनवरी से ऑफलाइन मोड में कराने का निर्णय लिया गया था।
इसके अलावा एमबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 और बीएएलएलबी नौवें समेस्टर की परीक्षाएं 23 जनवरी से कराए जाने का निर्णय लिया गया था। इसी बीच सर एएन झा हॉस्टल और एफसीआई बिल्डिंग में कोरोना संक्रमित मिलने पर बैक पेपर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।
ऐसे में सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एक समूह ने कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराए जाने की मांग की थी। अब इन परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।
जल्द ही दोबारा परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर नई तिथि की घोषणा की जाएगी। इविवि की पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि यूजीसी गाइडलाइन एवं हॉस्टल में कोरोना संक्रमित मिलने के कारण बीएएलएलबी और एमबीए की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।