Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या अवैध तमंचे व 02 अदद कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

अवैध तमंचे व 02 अदद कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

241

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या / भेलसर। कोतवाली रूदौली की पुलिस ने अवैध तमंचे व 02 अदद कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी रूदौली रितेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के कुशल निर्देशन में उ0नि0 रणजीत यादव चौकी प्रभारी नयागंज द्वारा मय पुलिस बल के द्वारा गांधीनगर मार्ग जखिया पुल के पास से 01 अदद अवैध तमंचे 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।पुलिस टीम में उ0नि0 रणजीत यादव चौकी प्रभारी नयागंज मय हमराह का0विशाल यादव,का0हेमन्त यादव शामिल रहे।गिरफ्तार आरोपी सलमान पुत्र निजाम निवासी मोहल्ला मकदूमजादा कस्बा रूदौली थाना को0रूदौली अयोध्या के संबंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 311/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।