अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 50,000 से अधिक पदों पर शुरू की भर्ती तैयारियां

191

लखनऊ , नए साल पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 50,000 से अधिक पदों पर भर्तियां कराने में जुटा,सीएम योगी के निर्देश पर अधीनस्थ सेवा आयोग ने शुरू की तैयारियां,40 हजार के करीब खाली पदों पर प्रस्ताव तैयार.10,000 से अधिक संशोधित प्रस्ताव भी आयोग ने मंगवाए,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल पर कराएगा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा.प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल और मुख्य परीक्षा मई में करा कर नियुक्त पत्र बांटने की योजना.

लेखपाल के 7882, बेसिक शिक्षा में 1055, माध्यमिक शिक्षा 500, लिपिक 7000, लेखा परीक्षक 1303, ग्राम विकास 1658, परिवार कल्याण 9222, बाल विकास पुष्टाहार 3448, नगर निकाय 383 पद खाली.