अकबरपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत

193

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्बरेश यादव

अयोध्या, भेलसर रूदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मटौली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे अकबरपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।जानकारी के मुताविक अकबरपुर टांडा निवासी अशोक वर्मा पुत्र अजीत वर्मा उम्र 45 वर्ष अपनी ससुराल दरियाबाद जनपद बाराबंकी में मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे।

दरियाबाद ससुराल से इनोवा कार से अपने घर वापस अकबर टांडा लौट रहे थे।मटौली गांव के पास अपनी गाड़ी को रोककर उतर रहे थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी।जिससे अशोक वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव हमराही कांस्टेबल आकाश कुमार मोनीष अली ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी।बताया जाता है कि मृतक अशोक वर्मा बसपा के नेता थे और इनकी पत्नी सुधा वर्मा बसपा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य थी।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।