सरकार की गाईड लाइन के अनुसार ईदुल अज़हा की नमाज सम्पन्न,नही हुई सामूहिक क़ुरबानी

227

अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल क्षेत्र के नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सरकार की गाईड लाइन के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की और सरकार की गाईड लाइन के अनुसार ही क़ुरबानी की।कही पर सामूहिक क़ुरबानी का समाचार नही प्राप्त हुआ।पूरे क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर सौहार्दय कायम रखा।पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने के लिए क्षेत्र में भर्मण करता रहा।रुदौली क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब के मशहूर है।इसी मिसाल को कायम रखते हुए रुदौली क्षेत्र के दोनों समुदाय के लोगों ने एकता की मिसाल कायम रखते हुये मिलजुल कर ईदुल अज़हा का त्योहार मनाया।वैसे इस साल के तमाम त्यौहारों की तरह ईदुल अज़हा की भी रौनक कोरोना संकट की भेंट चढ़ गई है।प्रदेश भर में मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में लोगों ने सरकार की गाईड लाइन का पालन करते हुए मस्जिदों व घरों में ईदुल अज़हा की नमाज अदा कर देश की खुशहाली व अमन क़ायम रखने के साथ साथ सभी देशवासियों को कोरोना संक्रमण से महफूज़ रखने व देश से कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए दुआएँ की।त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे।मस्जिदों पर पुलिस का सख्‍त पहरा रहा।

पुलिस ने लोगों से सरकार की गाईड लाइन का पालन करते हुए ईदुल अज़हा की नमाज अदा करने अपील की थी।शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के चलते सड़कों पर कम ही लोग नजर आए।बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्‍ती दिखाइ।एएसपी निपुण अग्रवाल,एसडीएम रूदौली विपिन कुमार सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव,पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,मवई थाना प्रभारी आर के राना,हाइवे चौकी प्रभारी आरसी यादव,चौकी इंचार्ज किला बीडी पाण्डेय,नयागंज इंचार्ज वीरेन्द्र कुमार,भेलसर इंचार्ज रतन लाल शर्मा,सुजागंज इंचार्ज सुधाकर यादव अपने हमराहियों के साथ अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे।