Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश समिति स्तरीय सर्वे/सटटा प्रदर्शन मेला का हुआ आयोजन

समिति स्तरीय सर्वे/सटटा प्रदर्शन मेला का हुआ आयोजन

213

समिति स्तरीय सर्वे/सटटा प्रदर्शन मेला का हुआ आयोजन, गन्ना किसानों की समस्याओं का हुआ निस्तारण।

जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या, भेलसर गन्ना विकास विभाग अयोध्या एवं रौजागांव शुगर मिल्स लि0 रौजागाँव के संयुक्त तत्वाधान में गनौली गन्ना समिति गनौली के प्रांगण में  समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला का आयोजन संपन्न हुआ। गनौली गन्ना समिति के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि मेला में सटटा प्रदर्शन,किसानों के शिकायतों का निस्तारण किया गया।इसके अलावा भू जोत,सर्वे क्षेत्र,पेड़ी,पौधा,सटटा,बेसिक कोटा,बैक,आधार नम्बर,वरासत,शरद व बसन्त कालीन गन्ना पर भी किसानों को विस्तार से बताया गया।

गन्ना विभाग की संचालित योजनाओं,कोबिड 19 के बचाव के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की बात उपस्थित कृषकों से कही।मेला में क्षेत्र के लगभग 276 किसानों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।इस मौके पर अनिल कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक,कपिल दीक्षित,संजय सिंह,अशोक वर्मा,ओमप्रकाश,शेष कुमार,विकास सिंह,गोविन्द प्रताप सिंह,साहब सरन वर्मा,शिव कैलाश सहित अन्य अधिकारी व किसान मौजूद रहे।