Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश विकास कार्यो को समय सीमा के अन्दर सम्पादित करे-जिलाधिकारी

विकास कार्यो को समय सीमा के अन्दर सम्पादित करे-जिलाधिकारी

180

अयोध्या, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने विकास कार्यो में अब तक किये गये समस्त विकास कार्यो की गहनता से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षो को निर्देश देते हुए कहा कि शासन से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अपने-अपने विकास कार्यो को समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सम्पादित करे, तथा विकास कार्यो में किसी प्रकार की हीलाहवाली न करे।

अनुज कुमार झाने 102 नेशनल एम्बुलेंस सेवा की स्थिति का भी जायजा लिया जिस पर बताया गया कि जो भी एम्बुलेंस उपलब्ध है उनकी सेवाएं ली जा रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थिति थे।