हैरिंग्टनगंज बाइक की डिक्की में बैग में रखा 16 हजार रुपए चोर ने किया पार।
अयोध्या, मिल्कीपुर इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की हैरिंग्टनगंज शाखा पर पेंशन निकालने आये बुजुर्ग की बाइक की डिक्की से बैग सहित लुटेरे ने 16 हजार रुपये पार कर दिया।बैग में आधार कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागजात,बैंक पास आदि था। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी जब पीड़ित वापस बैंक शाखा पर पहुंचा तो लाल रंग की शर्ट पहना युवक भागा तभी दो सिपाहियों व लोगों ने दौड़ा लिया।लेकिन उसे पकड़ नहीं पाये।
मंगलवार को दोपहर राममिलन पुत्र बलदेव निवासी रामपुर जोहन थाना कोतवाली बीकापुर भारतीय स्टेट बैंक हैरिंग्टनगंज की शाखा से 16 हजार रुपये पेंशन को निकालकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था और बैंक के सामने स्थित सब्जी की दुकान से आलू ले रहे थे। तभी एक लाल शर्ट पहने ब्यक्ति ने डिक्की से रुपया लेकर भागने लगा, जिस पर दो पुलिस कर्मियों समेत बाजार वासियों ने पकड़ने का प्रयास किया, किंतु पकड़ नहीं सके।इस बाबत पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी गयी है। प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे के मद्देनजर चौकी पर कोई दरोगा मौजूद नहीं रहा। पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है।