Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home विशेष युवा वैज्ञानिको हेतु विश्वविद्यालय पोस्ट डाक्टोरल फेलोशिप योजना की शुरुआत : प्रो०...

युवा वैज्ञानिको हेतु विश्वविद्यालय पोस्ट डाक्टोरल फेलोशिप योजना की शुरुआत : प्रो० राणाकृष्ण पाल सिंह

397


लखनऊ, डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राणाकृष्ण पाल सिंह द्वारा भौतकीय एवं रसायनिक विज्ञान के क्षेत्र में देश के युवा वैज्ञानिको द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर उच्चस्तरीय शोध करने एवं शोध परिणामो को राष्ट्र निर्माण के लिए अनुप्रयोग करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय पोस्ट डाक्टोरल फेलोशिप योजना आरम्भ की गयी है। पुनर्वास के क्षेत्र में अभिनव अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए पुनर्वास एवं समेकित शिक्षा विषय पर विश्वविद्यालय जूनियर रिसर्च फेलोशिप योजना भी आरम्भ की गयी है। कुलपति जी ने बताया कि उक्त योजनाओं का विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि कुलपति जी द्वारा निरन्तर सुधार की प्रक्रिया कार्यान्वित की जा रही है जिससे विश्वविद्यालय का समेकित शिक्षा के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में नयी पहचान स्थापित की जा सके जिसके क्रम मे विगत् जुलाई माह में इस विश्वविद्यालय द्वारा भौतिक विज्ञान में पी०एच0डी0 की उपाधि प्रदान की गयी जो इस विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली पहली पी0एच0डी0 उपाधि है।