डॉ0 यशवंत सिंह राठौर
भारतीय साहित्य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की स्मृति में उनके जन्म-दिवस के अवसर पर डॉ0 नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति विभाग, उ.प्र.* की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से ऑनलाइन माध्यम से कहानी लेखन, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन, वाराणसी के सहयोग से क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, वाराणसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन किया जायेगा। (गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/mFPiki2WdZDGNqJE6)।कहानी लेखन प्रतियोगिता में कहानियाँ हिंदी एवं उर्दू भाषा में लिखी जाएगी। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है, प्रथम वर्ग में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी एवं द्वितीय वर्ग में स्नातक, परास्नातक एवं शोध छात्र प्रतिभाग करेंगे । कहानी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं ग्रामीण परिवेश, अपने घर, पास-पड़ोस के किसी एक घटना को लेकर कहानी लिखेंगें । कहानी में कोई ना कोई संदेश अवश्य हो । संदेश द्वारा जीवन मूल्यों, मानवतावाद, पारिवारिक-सामाजिक संबंधों में प्रेम और सहृदयता, ममता करुणा आदि प्रवृत्तियों को रेखांकित करना होगा जो सांप्रदायिक सदभाव, पारिवारिक मेल-जोल राष्ट्रीय एकता तथा मानवीय मूल्यों को बढ़ाने तथा कुरीतियों को समाप्त करने में सहायक हो । महोत्सव के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में आयोजित की जा रही है, प्रथम वर्ग में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी एवं द्वितीय वर्ग में स्नातक एवं परास्नातक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसी क्रम में प्रेमचंद की रचना एवं जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा जिसमे कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों प्रतिभाग करेंगें । यह प्रतियोगिता दिनांक 29 जुलाई 2020 को आयोजित की जाएगी । उक्त सभी प्रतियोगिता में प्रदेश एवं देश के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2020 है तथा दिनांक 30 जुलाई 2020 को परिणाम को घोषित किया जायेगा ।