बॉलीवुड के लिए एक बुरी खबर

237

बॉलीवुड के लिए एक बुरी खबर, इस मशहूर एक्शन डायरेक्टर काे पड़ा दिल का दाैरा, माैत

मुंबई, साल 2020 के 6 महीनों में ही बॉलीवुड ने कई दिग्गज सितारों को खो दिया है। आज इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया। मशहूर एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। वह 55 साल के थे। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, ”अभी पता चला कि एक्शन डायरेक्टर परवेज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, हमने फिल्म ‘शाहिद’ में एक साथ काम किया था जिसमें उन्होंने दंगों के सीन सिंगल टेक में किए थे, बहुत ही टैलेंटेड, ऊर्जा से भरे हुए और बेहतरीन इंसा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले परवेज, तुम्हारी आवाज अभी भी मेरे कानों में गूंज रही है।”परवेज ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की खिलाड़ी (1992), शाहरुख खान की बाजीगर (1993) और बॉबी देओल-स्टारर सोल्जर जैसी फिल्मों में 1998 में एक्शन डायरेक्टर अकबर बख्शी की मदद से की थी। 2004 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म अब तक छप्पन में उनके साथ थे। स्वतंत्र रूप से काम करना और 2012 में जॉनी गद्दार (2007), सैफ अली खान-अभिनीत एजेंट विनोद और बदलापुर जैसी फिल्मों में फिल्मकार श्रीराम राघवन के साथ लंबे समय काम किया था। समाचार एजेंसी को परवेज के सहयोगी निशांत खान ने बताया कि ‘उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनका निधन हो गया। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं थी।’  …..  मानवी मीडिया