अयोध्या, अपर मुख्य सचिव सिचाई/नोडल अधिकारी टी वेकटेश, की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के आगमन की समीक्षा सर्किट हाउस में की गई इस अवसर पर प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, प्रमुख सचिव आवास, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रबन्ध निदेशक परिवहन डा0 राजशेखर आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा नगर आयुक्त नीरज शुक्ला आदि के साथ प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियो की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के जनपद आगमन व राममंदिर शिलन्यास को भव्य रूप प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अवगत कराया कि शिलान्यास कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीनो के माध्यम से प्रमुख स्थलो एवं मंदिरो से सीधा प्रसारण कराया जायेगा। 04 व 05 अगस्त को दीवाली के रूप में मनाया जायेगा। प्रमुख मंदिरो व स्थलो पर बेहतर लाइटिंग व फसाद लाइटे लगाई जायेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के बेहतर इन्तिजाम किये जाने व बैरिकेटिंग किये जाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अयोध्या शहर की बेहतर साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा अयोध्या के सर्वांगीण विकास हेतु जनपद में किये जा रहे कार्यो के साथ-साथ भविष्य की योजनाओ यथा गुप्तार घाट से राम की पैड़ी तक के घाट को सौन्दर्यीकरण, प्रमुख कुण्डो के जीर्णोद्धार कराने की योजना पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर मंदिर को जोड़ने वाली छोटी सड़को के अपग्रेडेशन कराये जाने व अयोध्या फैजाबाद शहर में सीवर लाइन की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ सम्पूर्ण नगर के विकास योजनाओ पर चर्चा की गई। इस अवसर पर निर्माणाधीन बस अड्डा के सभी कार्यो को तथा अन्य कार्यो को जिनका निर्माण कार्य पूरा हो गया है उसको प्रत्येक दशा में 03 अगस्त 2020 तक पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।
Popular Posts
डी0एफ0टी0 का शीघ्र क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें-मुख्य सचिव
मुख्य सचिव के समक्ष 24 घंटे जलापूर्ति के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण। उत्तर प्रदेश सरकार 24X7 पेयजल आपूर्ति डी0एफ0टी0 के माध्यम से सुनिश्चित कराने के लिये...
Breaking News
नशे का जाल
आमतौर पर नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मानसिक और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करता है। यह आदत कब...
केवल इन्वेस्टमेंट से ही एम्प्लॉयमेण्ट नहीं बल्कि टूरिज्म भी रोजगार का माध्यम
मुख्यमंत्री ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ पर स्वामी विवेकानन्द जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय...
तकनीक मानव के नियंत्रण में रहे,मानव तकनीक के अधीन नहीं
मुख्यमंत्री ए0आई0 एण्ड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए सही दिशा, भरोसे और समावेशन के साथ ए0आई0 स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, सटीक और न्याय...
केन्द्र से टकराने की सतही राजनीति
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवैधानिक संकट पैदा कर दिया है। वे केन्द्रीय जांच एजेंसियों से भिड़...
भाजपा सरकार कर रही षडयंत्र:अखिलेश यादव
राजेन्द्र चौधरी
भाजपा सरकार वोटर लिस्ट में हेराफेरी की तैयारी कर रही है। भाजपा के लोग वोटरलिसट अपने हिसाब से बनाना चाहते है। भाजपा...
























