Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश टी0 वेंकटेश का 28 अक्टूबर को अयोध्या दौरा

टी0 वेंकटेश का 28 अक्टूबर को अयोध्या दौरा

326

अयोध्या, जनपद अयोध्या के नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश अपर मख्य सचिव, सिचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास उ0प्र0 शासन का जनपद अयोध्या में कोविड-19, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, नहरो की सिल्ट सफाई आदि के संबंध में दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। पूर्वान्ह 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक मेडिकल कालेज दर्शननगर के कोविड-19 का स्थलीय निरीक्षण, अपरान्ह 12ः30 बजे से 1ः00 बजे तक सांस्कृतिक मंच (कल्चरल स्टेज) आडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण, अपरान्ह 1ः00 बजे से 2ः00 बजे तक राम की पैड़ी पार्ट-बी का स्थलीय निरीक्षण, अपरान्ह 2ः00 बजे से 3ः00 बजे तक आरक्षित, अपरान्ह 3ः00 से अपरान्ह 5ः00 बजे तक नहरो की सिल्ट सफाई का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार समस्त अधिकारियो को निर्देश दिये गये है कि समस्त आवश्यक तैयारियो के साथ अपने निर्धारित स्थल पर ससमय स्वंय उपस्थित रहेंगे तथा अपने साथ आवश्यक अभिलेख तथा कार्ययोजना की प्रति एवं सम्भावित व्यय का विवरण अपने साथ लियं रहेंगे।