क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

188

एआईएमआईएम के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का किया शुभारंभ।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा हसनामऊ में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मजलिस इत्तहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम)के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शहनशाह खान ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

श्री खान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।हमारे बेहतर जीवन के लिए इसकी भूमिका अधिक है।खेल वह चीज है जिससे स्वस्थ्य मस्तिष्क से ही स्वस्थ्य शरीर का विकास होता है।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि हर ग्राम पंचायत में एक खेल का मैदान अवश्य बनवाये।जिससे उस सुरक्षित स्थान पर हर वर्ग का खिलाड़ी खेल सके।वही दरियाबाद विधानसभा के नेता जमसीर आलम टूर्नामेंट की समाप्ति तक खिलाड़ियों की लगातार हौसला अफजाई करते रहे।उदघाटन मैच कोपेपुर तथा जुनेदपुर के मध्य खेला गया जिसमें कोपेपुर को पराजय का सामना करना पड़ा।इस अवसर पर ताज मोहम्मद,नजीब अहमद,जमसीर आलम के अलावा समस्त खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।