एक वर्ष से फरार चल रहा इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त गिरफ्तार

193

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर मवई पुलिस ने करीब एक वर्ष से फरार चल रहा इनामिया गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया।क्षेत्र के ग्राम नौरोजपुर का हरिकेश उर्फ चिन्गी पुत्र शिवप्रताप सिंह पर एक वर्ष पूर्व धारा 302 धारा 3(1)गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।पूर्व विवेचक ने राजनैतिक दबाव के कारण आरोपी को गिरफ्तार नही किया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित कर रखा था।

प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये बराबर दबिश दी जाती थी।सर्विलांस के जरिये उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली।लोकेशन मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,सिपाही सतीश कुमार,सिपाही नरेंद्र प्रताप यादव को दिल्ली भेजा।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस के जरिये मिली लोकेशन के आधार पर दक्षिण दिल्ली स्थित सरोजनी नगर से हरिकेश उर्फ चिन्गी को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनामिया हरिकेश को जेल भेज दिया गया।