Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना के निर्धारित लक्ष्यो को पूरा करने के...

एक जनपद एक उत्पाद योजना के निर्धारित लक्ष्यो को पूरा करने के निर्देश-एम0पी0अग्रवाल

322

अयोध्या, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक में उद्योग लगाने के माहौल को बनाने तथा अन्य सुविधा देने एवं एकल मेज व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उद्योग विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया। उन्होंने विगत दिनांक 30.06.2020 को हुए बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन में अब तक किये गये कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के उपरान्त उन्होंने कहा कि विगत बैठक में जो अनुपालन आख्या स्वीकृत की गई है जिसमें औद्योगिक स्थान गद्दोपुर में सीसी रोड बनाने की कार्यवाही की जाये एवं एनएचआई रायबरेली रोड के बाई पास रोड पर चैड़ीकरण हेतु मौके पर निरीक्षण कर रिर्पोट देनेे हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये गये तथा अम्बेडकरनगर के मेसर्स साक्षी इन्टरप्राइजेज को विद्युत कनेक्शन स्वीकृत किया गया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के निर्धारित लक्ष्यो को पूरा करने हेतु मण्डल के पाॅचो जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी उद्योग विभाग एवं बैंक के अधिकारियो की बैठक बुलाकर लक्ष्यो को समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।इस मण्डल के प्रमुख उद्योग राजेश मसाले जिसका वार्षिक टर्नओवर लगभग 06 सौ करोड़ है इसकी स्थापना मण्डलायुक्त जब जिलाधिकारी अमेठी थे तब 1997 में शुरू किया गया था। कम्पनी द्वारा वृहद स्तर का फ्लोर मिल अमेठी में लगाया जा रहा है इससे संबंधित कार्यवाही को संबंधित विभागो द्वारा शीघ्र से शीघ्र पूरा करने एवं जिलाधिकारी अमेठी को समयबद्ध कार्यवाही करने को कहा गया। राजेश मसाले द्वारा अपने फ्लोर मिल के प्रोडेक्ट को आयुक्त महोदय के सम्मुख प्रस्तुत भी किया गया।इस बैठक में संयुक्त निदेशक/आयुक्त उद्योगबन्धु एचबी सिंह द्वारा बैठक का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में विद्युत, बैंक, उद्योग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मण्डल के अन्य जनपदो के उद्योग विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि एवं प्रसिद्ध उद्यमी उपस्थित थे।