Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ आनलाइन स्वरोजगार संगम, 61 लाख 80 हजार रूपये का वितरण

आनलाइन स्वरोजगार संगम, 61 लाख 80 हजार रूपये का वितरण

468

जिलाधिकारी ने आनलाइन स्वरोजगार संगम के आयोजन में लाभार्थियों को 61 लाख 80 हजार रूपये के डेमो चेक का किया वितरण।

प्रतापगढ़, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में आनलाइन स्वरोजगार संगम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश स्तरीय तृतीय आनलाइन ऋण का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद प्रतापगढ़ के एन0आई0सी0 में भी आनलाइन स्वरोजगार संगम का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय के द्वारा आत्म निर्भर भारत योजनाए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाए एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता के योजना के 05 लाभार्थियों को 61 लाख 80 हजार रूपये का डेमो चेक एवं ऋण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

आनलाइन स्वरोजगार संगम के आयोजन में एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना से लाभान्वित लाभार्थी केशव कुमार पाण्डेय को 25 लाख रूपये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत नीरज सिंह को 5 लाख रूपये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत मीरा पाठक को 9 लाख रूपये काए आत्म निर्भर भारत योजना के अन्तर्गत रूकसाना बेगम को 16.80 लाख रूपये व संजीव कुमार जायसवाल को 6 लाख रूपये का डेमो चेक का वितरण किया गया। वितरण के दौरान दिनेश कुमार चौरसिया उपायुक्त उद्योगए अनिल कुमार एलडीएमए एस सिद्दीकी सहायक आयुक्त उद्योगए हरि नारायण सिंह सहायक प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।