डिंपल के यूं हुए अखिलेश

244

अखिलेश यादव ने जब डिंपल को पहली बार देखा होगा तो शायद उनके मन में एक बार यही ख्याल आया होगा। बता दें कि जब डिंपल से अखिलेश यादव की पहली मुलाकात हुई थी। तब तो वे मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे।अक्सर ही लोग कहते हैं कि प्यार का दूसरा नाम दोस्ती होता है। ऐसा ही कुछ हुआ सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के साथ। बताया जाता है कि सबसे पहले डिंपल यादव से उनकी दोस्ती हुई थी ये दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और बाद में प्यार में बदल गई।जोड़ियां तो आसमान पर बनती हैं, धरती पर तो बस उन्हें मिलाया जाता है।

अखिलेश और डिंपल का नेचर दूर दूर तक एक-दूसरे से मेल नहीं खाता था था पर फिर भी दोनों की जिंदगी में एक-दूसरे के प्यार की रेखा खिंची हुई थी। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए लखनऊ में एक फंक्शन में हुई थी। डिंपल यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की थी।उस समय अखिलेश राजनीति के दांव-पेचों से दूर रहते थे और आस्ट्रेलिया से पढ़ाई करके लौटे थे। पहली मुलाकात में ही डिंपल ने अखिलेश के दिल में घर बना लिया था। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे के नजदीक आते चले गए। बता दें कि दोनों के शौक भी अलग-अलग थे और स्वभाव भी बिलकुल जुदा थे।कुछ लोगों का मानना होता है कि अलग सोच रखने वालों का एक-साथ जिंदगी बिताना मुश्किल होता है पर इस बात को गलत साबित करती है मुख्यमंत्री अखिलेश और उनकी वाइफ डिंपल की लव स्टोरी। अखिलेश की जीवन संगिनी डिंपल जितनी स्वीट और सिंपल दिखती हैं, उससे भी कई गुना ज्यादा रियल लाइफ में हैं भी क्यूट सी दिखने वाली डिंपल को पढ़ाई के अलावा घुड़सवारी का शौक है।

“खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन बन जाता है,
  कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता जाता है।”

पेंटिंग के पोर्ट्रेट पर भी डिंपल बखूबी अपना ब्रश चला सकती हैं। डिंपल का जन्म 1978 में रिटायर्ड इंडियन आर्मी कर्नल एससी रावत के परिवार में पुणे में हुआ था। वह उत्तराखंड से बिलांग करती हैं। अभी डिंपल का परिवार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर में रहता है। तीन बहनों में डिंपल दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आए अखिलेश उस टाइम कई लड़कियों के दिलों की धड़कन थे।  उनका जन्म इटावा के सैफई गांव में हुआ था। बता दें कि अखिलेश यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और मालती देवी की पहली संतान हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के सैनिक स्कूल में हुई। इंजीनियरिंग करने के बाद मैसूर यूनिवर्सिटी से एन्वॉयरमेंट इंजीनियरिंग की मास्टर्स डिग्री ली।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से भी इसी विषय में मास्टर्स डिग्री की है। अखिलेश अमेरिकन रॉक बैन्ड के लिए क्रेजी थे। इसके अलावा अखिलेश को राजनीति और स्पोर्ट्स में भी इंट्रेस्ट है।

ही वो गाना है, जिसे अखिलेश ने डिंपल से शादी करने के लिए पापा के सामने गुनगुनाया होगा। लेकिन मन में बता दें कि बॉलीवुड की फिल्मों की तरह ही अखिलेश यादव और डिंपल की लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी। डिंपल के घरवाले तो बेटी की ख़ुशी चाहते थे सो वे उनकी लव मैरिज के लिए मान गए थे।

अखिलेश के पापा मुलायम सिंह यादव इस शादी के लिए राजी नहीं थे। उनका कहना था कि वो अपने बेटे को दूसरी कास्ट की लड़की से शादी नहीं करने देंगे। बस फिर क्या था अखिलेश भी लग गए अपने पापा को मनाने में।जब प्यार सच्चा हो तो पूरी कायनात भी उसे मिलाने में लग जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ अखिलेश और डिंपल के साथ भी। लास्ट में मुलायम सिंह यादव को अपने बेटे की जिद के सामने झुकना ही पड़ा। बड़े ही धूमधाम से 24 नवंबर, 1999 को अखिलेश और डिंपल की शादी हुई, जिसमें अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स ने शिरकत की थी।

 डिंपल ने इतनी खूबसूरती से यादव परिवार में ढाला कि आज खुद उनके ससुर मुलायम सिंह को भी उनपर गर्व है। संसद में बोलते हुए एकबार मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि मैंने अंतरजातीय विवाह नहीं किया। पर मैं हमेशा से अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देता हूं।  देखिए मेरे बेटे ने अंतरजातीय विवाह किया है। उनकी इस बात पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई थी।यूं तो डिंपल यादव अखिलेश यादव से करीब 4 साल छोटी हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी इनकी केमिस्ट्री में नजर नहीं आता है। अखिलेश यादव अपनी पर्सनल लाइफ में डिंपल की काफी रिस्पेक्ट करते हैं। यही वजह है कि कई बार उनके मुंह से ये सुना गया कि शादी करके मेरी किस्मत खुल गई। इनके तीन प्यारे-प्यारे बच्चे अदिति, टीना और अर्जुन हैं।शायद ही लोगों को पता होगा कि डिंपल अखिलेश को प्यार से ‘अखिलेश दादा’ के नाम से पुकारती हैं। कहने को तो भले ही पूरे यूपी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज करते हैं पर उनके दिल पर डिंपल यादव का राज चलता है। इनके परिवार को जानने वाले बताते हैं कि अखिलेश देर रात को भी डिंपल के साथ समय बिताने के लिए कॉफी शॉप जाते हैं।