Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home ब्रेकिंग न्यूज हटाये जा सकते हैं यूपी के DGP हितेश चन्द्र अवस्थी

हटाये जा सकते हैं यूपी के DGP हितेश चन्द्र अवस्थी

246

लखनऊ, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर हटाये जा सकते हैं यूपी के DGP हितेश चन्द्र अवस्थी ।

संघ लोक सेवा आयोग में भेजे जाएंगे तीन सीनियर मोस्ट IPS अफसरों के नाम,संघ लोक सेवा आयोग तय करेगा कौन होगा यूपी का नया DGP ।

तीन सीनियर अफसरों के नामों का जो पैनल भेजा जाएगा उनमें,सुजानवीर सिंह DG ट्रेनिंग / IPS 1986 बैच,आर पी सिंह DG EOW & SIT / IPS 1987 बैच,राजकुमार विश्वकर्मा चैयरमैन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड IPS 1988 बैच रोचक तथ्य यह है कि तीनों आईपीएस अफसर पूर्व में गोरखपुर के एसएसपी रह चुके हैं ।