Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सड़क हादसे में बाल बाल बचे लोग

सड़क हादसे में बाल बाल बचे लोग

168

अब्दुल जब्बार एडवोकेट डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या, भेलसर रूदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारुति कार व छोटा हाथी(लोडर)में हुई टक्कर में लोग बालबाल बच गए। जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या के रानीमऊ चौराहे पर एक मारुति कार संख्या एमपी 15 सी बी 4991 तथा(छोटा हाथी)लोडर वाहन संख्या यूपी 11 बी टी 5547 में जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी रतनी तेज थी कि मारुति कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही इस दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा सभी लोग सुरक्षित बच गए।घटना की सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस मौके पहुंची औऱ दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाया दुर्घटना में किसी के हताहत न होने पर राहत की सांस ली।