
स्नान करने के दौरान नदी में डूबे युवक का शव बरामद,घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर मिला शव।
अयोध्या, भेलसर मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सुनबा स्थित मां कामाख्या भवानी मंदिर में दर्शन करने आया एक युवक शुक्रवार को गोमती नदी में स्नान करते समय डूब गया।तीसरे दिन गोता खोरों ने बालाघाट के निकट युवक के शव को बरामद कर लिया।
शुक्रवार को थाना इनायतनगर के ग्राम परसवा के प्रकाश पुत्र नन्हे 32 वर्ष परिजनों के साथ सुनबा स्थित कामाख्या धाम के दर्शन करने आये थे दर्शन करने से पूर्व वह मंदिर के निकट गोमती नदी में स्नान करते समय नदी में डूब गये।प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राणा तथा चौकी इंचार्ज सैदपुर मनोज कुमार प्रजापति ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में जाल डलवाकर शव को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली।
रविवार को फिर गोताखोर कामाख्या घाट से करीब तीन किलोमीटर दूर बालाघाट मजरे कसारी के निकट जाल लगाकर खोज रहे थे इसी दौरान डूबे युवक प्रकाश का शव पत्थर में फंसा मिला।उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाल,सिपाही उमेश यादव,सिपाही जितेंद्र राय ने मौके पर पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकलवाया।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राणा ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है।