Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सराहनीय कार्य

सराहनीय कार्य

202

संभल, जनपद संभल में संभल पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 02 अभियुक्तों की कुल 22, लाख 98, हजार,160 रूपये की संपत्ति कुर्क किए जाने के संबंध में।आज दिनांक 20.09.2020 को जनपद संभल में पशु तस्कर अभियुक्त मोहब्बे पुत्र मल्लू निवासी मझोला थाना बहजोई जनपद संभल की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति ग्राम मझोला में स्थित 500 वर्ग गज का मकान (जिसकी अनुमानित कीमत 16,19,800 रुपए) एवं 01 ट्रैक्टर एस्कॉर्ट नंबर यूपी-21 3576 मय ट्राली अनुमानित कीमत ₹1,10,000 रुपए) कुल ₹17,29,800 तथा 02. अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र हरि भगवान निवासी मोहल्ला ब्रजनगर सीता रोड कस्बा व थाना चंदौसी की मोहल्ला पीर अक्रूरजी प्लाजा में स्थित एक दुकान 15.22 वर्ग मीटर (जिसकी कीमत 5,78,360 रूपये) अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को अंतर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट संभल महोदय के आदेशानुसार कुर्क की गयी।