Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश श्रद्धांजलि सभा

श्रद्धांजलि सभा

275

समाजवादी विधानमण्डल दल की बैठक आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में दिवंगत पार्टी नेताओं के शोक संतप्त परिवारीजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की गई।

   समाजवादी पार्टी के विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों ने सर्वश्री बेनी प्रसाद वर्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री एवं विधायक, पूर्व सांसद भाईलाल कोल, घूराराम पूर्वमंत्री उत्तर प्रदेश, विधायक सहित शमीमुल हक़ एवं अजीमुल पहलवान पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देते हुए समाजवादी पार्टी से अंतिम समय तक जुड़ाव रखने के लिए उन्हें याद किया।