Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश वृक्षों के अवैध पातन

वृक्षों के अवैध पातन

183

लखनऊ,  प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि जनपद अन्तर्गत वनों की सुरक्षा तथा अवैध कटान पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभागीय (Divisional)कार्यालय से समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों को नियमित प्रवर्तन करने के निर्देष दिये गये हैं,
जिसके क्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारियों एवं सम्बन्धित कार्मिकों द्वारा प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। दिनांक
25.10.2020 को अवध वन प्रभाग, लखनऊ के अन्तर्गत सरोजनीनगर रेंज के अन्तर्गत ग्राम लालाखेड़ा में नीम
वृक्षों के अवैध पातन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर एक पिकप वाहन संख्या-यूपी-32-एन0एन0
0564 मय लदी नीम प्रकाश्ठ को क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा विभागीय अभिरक्षा में वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन
को सीज करते हुए मा0 मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में केस दर्ज कराया जा रहा है। उक्त
कार्यवाही में अभिशेक सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी तथा रामसुचित, वन रक्षक एवं
गंगासरन, माली सम्मिलित रहे।