Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लघु/सीमान्त कृषको को धान बेचने के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार आरक्षित- जिलाधिकारी

लघु/सीमान्त कृषको को धान बेचने के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार आरक्षित- जिलाधिकारी

210

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शासन के धान क्रय नीति के अनुसार जनपद के समस्त क्रय केन्द्रो पर लघु/सीमान्त कृषको को धान बेचने के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आरक्षित किया है तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला को जिला खरीद अधिकारी नामित किया गया है। आम किसानो की समस्या आदि के निस्तारण हेतु धान खरीद नियंत्रण कक्ष खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है जिसका संचालन 15 अक्टूबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक किया जायेगा।

यह कक्ष अवकाश को छोड़कर  प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक क्रियाशील रहेगा। इसमें राकेश कुमार विपणन निरीक्षक (7839565049) एवं विजय कुमार मौर्य कम्प्युटर आपरेटर (8707308272) की ड्यूटी लगाई गई है तथा विपणन अधिकारी तत्काल इस नियंत्रण कक्ष को सक्रिय करने हेतु निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी से इसका नियमित समीक्षा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है तथा जिलाधिकारी ने मण्डी समिति, सहकारिता विभाग, लीड बैंक मैनेजर, श्रम विभाग के अधिकारी को भी इस कार्य में विशेष समन्वय करने का निर्देश दिया है तथा इसकी आज कलेक्ट्रेट में बैठक भी किया गया है।