Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home ब्रेकिंग न्यूज यूपी में 6 महीने के लिए टल सकते है पंचायत चुनाव

यूपी में 6 महीने के लिए टल सकते है पंचायत चुनाव

459

कोविड को देखते हुए शासन स्तर पर चल रहे गम्भीर मंथन में चुनाव टलने के आसार,सूत्रों के अनुसार कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शासन और चुनाव आयोग के बीच चुनाव टालने को लेकर बन रही है सहमति।चुनावी प्रक्रिया में को सम्पन्न करवाने में 3 से 4 महीने का समय लगता है लेकिन फ़िलहाल कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनावी तैयारियाँ नही पकड़ पा रही है ज़ोर लिहाज़ा 6 महीने बाद चुनाव कराने को लेकर बन रही है सहमति ।