Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश पेंशनधारकों के लाइफ सर्टिफिकेट सुगम बनाने के निर्देश

पेंशनधारकों के लाइफ सर्टिफिकेट सुगम बनाने के निर्देश

205

मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को पेंशनधारकों द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में आनलाइन प्रक्रिया विकसित करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को पेंशनधारकों द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आॅनलाइन प्रक्रिया विकसित करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पेंशनधारक प्रायः वरिष्ठ नागरिक होते हैं। लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के लिए उन्हें बैंक, कोषागार अथवा कार्यालय जाना पड़ता है। यह कार्यवाही सम्पन्न करने में पेंशनधारकों को असुविधा होती है। इसके दृष्टिगत आॅनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया को सहज बनाया जाए। इसके माध्यम से पेंशनधारक अपने घर अथवा काॅमन सर्विस सेन्टर के द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर आसानी से पेंशन प्राप्त करते रहेंगे।