पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को किया ग्रिफ्तार

148

अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर कोतवाली रुदौली पुलिस ने कोतवाली के गैंगस्टर और टॉप 10 अपराधी मोहम्मद उवैस उर्फ औबेश पुत्र इस्माइल उर्फ चंदूल उर्फ चंदू निवासी इमलीपटवन कोतवाली रुदौली को कोतवाली के दल सराय रेलवे क्रॉसिंग के निकट शुक्रवार की दोपहर एक देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि क्षेत्र के भ्रमण में निकले उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने शुक्रवार की दोपहर दल सराय रेलवे क्रासिंग के निकट पुलिस को देख कर भाग रहे उवैश को पकड़ा।आरोपी कोतवाली के टॉप टेन अपराधी और गैंगस्टर में वांछित है।जिसके विरुद्ध कोतवाली में गोवंश निवारण अधिनियम समेत आधा दर्जन मुकदमे कायम है।