Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में लगी आग

परिवहन निगम की बस में लगी आग

192

अयोध्या, रुदौली यात्रियों को लेकर अयोध्या की तरफ से लखनऊ जा रही परिवहन निगम की बस में लगी आग। राष्ट्रीय राजमार्ग रौज़ागांव ओवर ब्रिज पर धू धू कर जली रोडवेज बस। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही। आग लगने के कारणों का अभी तक नही चल पाया है पता। बस में लगी आग बुझाने का किया जा रहा प्रशासन द्वारा प्रयास। मौके पर चौकी प्रभारी भेलसर विनय कुमार यादव, सिपाही दीपक कुमार यादव, शनि कुमार, सहित भारी पुलिस बल मौजूद।