Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश नाबालिग बालिका को अगुआ करने वाला युवक गिरफ्तार

नाबालिग बालिका को अगुआ करने वाला युवक गिरफ्तार

231

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ

अयोध्या, भेलसर मवई पुलिस ने आठ माह पूर्व नाबालिग बालिका को अगुआ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने बताया कि ग्राम पूरे प्रयागदत्त मजरे रतनपुर में एक नाबालिग बालिका को बाराबंकी जिले के रजनापुर गांव का सालिक राम पुत्र जगतपाल नाम के एक युवक ने अगुआ कर लिया था।सालिक राम की रिश्तेदारी भी इसी गांव में होने के चलते उसका आना जाना लगा रहता था।एक दिन मौका पाकर उसने बालिका को अगुआ कर लिया।कुछ दिनों बाद बालिका को बरामद कर लिया गया लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बचता रहा।शनिवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी मवई चौराहा पर खड़ा किसी वाहन का इन्तिजार कर रहा है।प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उपनिरीक्षक शैलेश त्रिवेदी,उपनिरीक्षक सुदर्शन आर्या,सिपाही अनिल कुमार,दयानन्द यादव पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सालिक राम को 363,366 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।