Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश दुकाने उजड़ने से पटरी दुकानदार के रोजी रोटी का संकट

दुकाने उजड़ने से पटरी दुकानदार के रोजी रोटी का संकट

185

अम्बरेश यादव

मवई चौराहे पर दुकाने उजड़ने से 2 सौ पटरी दुकानदार के सामने रोजी रोटी का संकट,मवई में पटरी दुकानदारो के उजड़ने का मामला।

अयोध्या, भेलसर मवई से लेकर नेशनल हाइवे तक पटरी दुकानदारो के गुमटी,खोमचे,छप्पर,झोपड़ी को अतिक्रमण के नाम पर तहस नहस कर दिया गया।जिसके बाद से करीब 2 सौ लोगों के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।वहीँ शनिवार की रात दुकान उजड़ने के गम में कहीं चूल्हे नही जले तो कहीं कई परिवारों के लोगो ने रात में भोजन तक नही किया। व्यापारियो मे अतिक्रमण के नाम पर पक्षपात करने को लेकर भी गहरा आक्रोश व्याप्त है।

गौरतलब है कि लोनिवि ने शनिवार को नेशनल हाइवे से लेकर मवई कस्बे तक बिना किसी को नोटिस जारी किए जेसीबी मशीन और पुलिस पीएसी के साथ पटरी पर लगी दुकानों को धरासाई करते हुए बर्बाद कर दिया गया।कई लोगो की गुमटी खोमचा को ध्वस्त कर दिया गया।दुकानदार पुलिस व प्रशासन के सामने दो दिन का समय की मोहलत मांग रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।लोनिवि की यह कार्रवाई शनिवार को देर रात तक चलती रही।दुकानदार सुनील निषाद,राम राज यादव,राम चरन यादव,रिंकू,विनोद,अली मोहम्मद,शाकिब,शकील,अरबिंद,राहुल,प्रभाकर,धीरज,शादाब,संदीप,सुरेश,लल्लन,महेश,सतीश,राम नरेश,सीताराम,गुड्डू,सुरेश ने बताया कि नेशनल हाइवे से लेकर मवई कस्बा तक पटरी दुकानदार व गूमटी व छप्पर के नीचे चाय बेचने वालो को प्रशासन ने बेरोजगार कर दिया।लोगो ने बताया कि कई दुकानदार छोटी छोटी दुकानों के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करते है।दुकानदारो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।पीड़ित दुकानदारो ने लोकनिर्माण विभाग पर भेदभाव का आरोप लगाया है।दुकानदारो का कहना है कि मवई चौराहा से लेकर पटरंगा मंडी तक कई जगहों पर तमाम अवैध आलीशान भवन व माल शोरूम प्रशासन की नजर मे नही आये यही सब छोटे गरीब व्यापारियों का रोने का कारण बना हुआ है।