Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home समाज कोरोना संक्रमित शव ले जाते वक्त पीपीई किट पहने कर्मचरियों की बिगड़ी...

कोरोना संक्रमित शव ले जाते वक्त पीपीई किट पहने कर्मचरियों की बिगड़ी हालत

211

शाहजहांपुर – कोरोना संक्रमित शव ले जाते वक्त पीपीई किट पहने कर्मचरियों की बिगड़ी हालत। कर्मचरियों को शव मार्चरी और फिर श्मशानघाट तक ले जाने की है जिम्मेदारी। हालत बिगड़ने पर स्वास्थ विभाग ने कर्मचरियों की नही ली सुध। उल्टियां करते रहे कर्मचारी। कर्मचारियों का आरोप, नही मिलता है ठंडा पानी। पीपीई किट पहनने से पहले पीना होता है ठंडा पानी,किट उतारने के बाद पीना होता ठंडा पानी। स्वास्थ विभाग और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर कई आरोप लगाए। चौक कोतवाली के मेडिकल कॉलेज के मार्चरी के पास बिगड़ी हालत।