कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

329

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर रूदौली नगर के मोहल्ला पुरेजामी में क्रकेट टूर्नामेंट का कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारिक़ रूदौलवी ने शुभारंभ किया।इस मौके पर तारिक़ रूदौलवी ने कहा मेरी तरफ से सभी को बधाई व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।कहा खेल आपसी भाईचारा और सद्भाव एकता को बढ़ावा देता है।श्री तारिक़ रूदौलवी के साथ शेर खान,अयान सोलंकी,सलमान अहमद,सिराज मुस्तफ़ा,शावेज़ अहमद,मो मोईन,फैजान खान,मसरूर खान,बाबू कृषणा कौशल आदि सहित तमाम युवा मौजूद रहे।