Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

315

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर रूदौली कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सुबह(शायर)के साथ फेसबुक की आईडी से सम्पर्क साध अपने घर पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली रूदौली क्षेत्र के  ग्राम सभा परसौली निवासी शाकिब खान पुत्र अजीज खान को सोमवार की सुबह दस बजकर तीस मिनट पर मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक लोकेंद्र प्रताप सिंह व कांस्टेबल मनोहर कुमार ने मड़हा पुल से भागते समय गिरफ्तार कर लिया और जनपद सहरसा बिहार निवासी बालक सामिन पुत्र अब्दुल कुद्दूस को अपने घर रूदौली में मुशायरा प्रोग्राम का झांसा दे उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के जुर्म में मु0अ0स0438/20 धारा 377,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।कोतवाल केके यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली रूदौली व थाना इनायत नगर में धारा 377 के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत है।