अम्बरेश यादव
अयोध्या, भेलसर रुदौली क्षेत्र पटरंगा थाना अंतर्गत जरायल कला गांव के समीप प्रिंस ढाबा के सामने अचेत अवस्था में एक युवक पड़ा था।जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,हमराही कांस्टेबल आकाश कुमार,मोनीश अली ने अचेत अवस्था में पड़े युवक को सीएचसी मवई में भर्ती कराया।युवक के आधार कार्ड से पता चला की युवक विपुल तिवारी पुत्र प्रभाकर तिवारी निवासी लखनऊ अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 के क्यू 8776 से लखनऊ की तरफ जा रहे थे।अज्ञात कारणों से अचेत अवस्था में गिर गए जिसे पुलिस ने सीएचसी मवई में भर्ती कराया।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि अचेत अवस्था में पड़े युवक को सीएचसी मवई में भर्ती करा दिया गया है और बाइक को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है।






















