
बांदा। कार्यालय पुलिस अधीक्षक बांदा,मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में अपराधियों को संरक्षण व सहयोग देने वालों के घर अवैध निर्माण पर गरजा प्रशासन का बुल्डोजर ।माफिया मुख्तार अंसारी को लाजिस्टिक सपोर्ट व अन्य सहयोग देने वाले रफीकुस्समद और इख्तिखार अहमद के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त । दोनों के घर से लाइसेंसी डबल बैरल गऩ व सीमा से अधिक कारतूस बरामद होने के संबंध में की जा रही जांच । रफीकुस्समद के घर से 07 लाख रुपये कैश बरामद।
READ MORE-भू माफिया को सिखाएं सबक-योगी

विवरण- मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ की अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में अपराधियों को संरक्षण व सहयोग देने वाले 02 व्यक्तियों के घर अवैध निर्माण को बांदा पुलिस द्वारा ध्व्स्त कर दिया गया । माफिया मुख्तार अंसारी को जेल में रहने के दौरान उसे व उसके परिवारीजनों को लाजिस्टिक सपोर्ट, रहने व अन्य सहयोग प्रदान करने वाले 1. रफीकुस्समद पुत्र फकर्रुस्समद नि0 नीयर रफीक नर्सिंग होम अलींगज थाना कोतवाली नगर बांदा व 2. इख्तिखार अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद नि0 जिला परिषद चौराहा थाना कोतवाली नगर बांदा के घर नक्शा पास न होने तथा शर्तों का उल्लंघन करने पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया ।
गौरतलब हो कि रफीकुस्समद माफिया मुख्तार अंसारी को लाजिस्टिक सपोर्ट व अन्य सुविधाएं देता था जबकि इख्तिखार अहमद उसके परिवारी जनों को रहने आदि की सुविधा देता था । रफीकुस्समद व इख्तिखार अहमद के घर से लाइसेंसी डबल बैरस गन व लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं जिसके संबंध में लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु भी रिपोर्ट भेजी जा रही है । रफीकुस्समद के घर से 07 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु आयकर विभाग से पत्राचार किया जा रहा है । बता दें की विगत दिनों भी बांदा पुलिस द्वारा अपराधियों के घर अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कई कार्यवाहियां की जा चुकी हैं । किसी भी प्रकार का अपराध करने व अपराधियों/माफियाओं का संरक्षण देने वालों पर इसी तरह की कड़ी कार्यवाही की जाती रहेगी । अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति