बिजली के खम्भे में बाइक के टकराने से युवक की मौत

182

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

भेलसर(अयोध्या)- मवई थाना क्षेत्र के ग्राम तूतिन पुरवा के निकट उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर अपने रिश्तेदार को भेजने जा रहे एक युवक की बिजली के खम्भे में टकराने से मृत्यु हो गई।ग्राम पूरे नरही मजरे नेवरा के रामू रावत पुत्र भग्गू बुधवार को अपने रिश्तेदार मनोज रावत पुत्र राम अभिलाख को अपनी बाइक पर बिठा कर उसके घर छोड़ने जा रहा था।ग्राम तूतिन पुरवा के निकट जब वह पहुंचे तो सड़क के किनारे लगे बिजली के खम्भे में उसकी बाइक टकरा गई।रामू को गम्भीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।बाइक पर पीछे बैठे मनोज भी घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य ने शव का पंचायत नाम भर कर पीएम के लिये भेज दिया।