Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home खेल जीत का रिकॉर्ड टूटा

जीत का रिकॉर्ड टूटा

275
  • विश्व कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान से पहली हार
  • पाकिस्तानी ओपनरों ने दिखाया दम, भारत हुए बेदम
  • भारत की सुपर-12 दौर में हार से शुरुआत

भारत से जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए उसके ओपनरों मोहम्मद रिजवान (79 रन, 55 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) और कप्तान बाबर आजम (68 रन, 52 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को अदद एक विकेट के लिए तरसा दिया। शुरुआत में वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने जरूर रिजवान और बाबर पर रोक लगायी, लेकिन वक्त गुजरने के साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों का कॉन्फिडेंस लगातार बढ़ता गया।यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इतिहास बदल दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 10 विकेट से कभी न भूलने वाली जीत दिला दी है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 151 रन टांगे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की धांसू पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके। 

बाबर-रिजवान की जोड़ी ने बदला इतिहास, भारत को चटाई 10 विकेट से धूल

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने अकेले दम पर अपनी टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 17.5 ओवरों में 152 रन जोड़े।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने सभी गेंदबाजों को आजमाया है, लेकिन कोई भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी को आउट करने में सफलता नहीं पा सका है। 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 85 रन है।