Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश समस्याओं का समाधान ना होने पर देंगे सामूहिक इस्तीफा

समस्याओं का समाधान ना होने पर देंगे सामूहिक इस्तीफा

252
समस्याओं का समाधान ना होने पर देंगे सामूहिक इस्तीफा
समस्याओं का समाधान ना होने पर देंगे सामूहिक इस्तीफा

अजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ कि आम सभा कि बैठक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता में श्रृंगार नगर बारातघर आलमबाग लखनऊ मे आहूत की गई जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने किया। प्रदेश के भिन्न भिन्न जनपदों से आये पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने कहा की संगठन द्वारा पिछले कई वर्षों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध करने, वेतन रुपया 18000 निर्धारित करने या सैनिक कल्याण निगम कि भांति वेतन देने या समान कार्य का समान वेतन देने,ईपीएफ घोटाले की जांच कराने, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु मांग की जा रही है जिस पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा आज तक ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ता है। समस्याओं का समाधान ना होने पर देंगे सामूहिक इस्तीफा

प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि रुपया 18000 वेतन की मांग कर रहे प्रशिक्षित एवं अनुभवी कर्मचारियों को कार्य से हटाकर उनके स्थान पर रुपया 30,000 /- के अनुबंध पर अप्रशिक्षित एवं अनुभवहीन कर्मचारियों को सैनिक कल्याण निगम से तैनात किया जा रहा है जिससे लगभग 15000 कर्मचारियो के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने का संकट पैदा हो गया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रुपए 13000 के वेतन पर कार्य कर रहे लगभग 3200 संविदा कर्मचारियों को आन्दोलन के नाम पर कार्य से हटा दिया गया है जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। प्रदेश संगठन मंत्री रमेश चन्द्र राजपूत ने कहा कि दक्षिणांचल में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे लगभग 3500 उपकेन्द्र परिचालक सहायकों को कार्य से हटा दिया गया है जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। संचालन कर रहा है प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा के अध्यक्ष पावर कारपोरेशन द्वारा उक्त समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया जिससे आउटसोर्स कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा की पूर्व से कार्य कर रहे प्रशिक्षित एवं अनुभवी संविदा उपकेंद्र परिचालकों के स्थान पर अप्रशिक्षित एवं अनुभवहीन उपकेंद्र परिचालकों को सैनिक कल्याण निगम से तैनात करने पर लाइन का कार्य करने वाले कर्मचारियों की दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे, पूर्वांचल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया।

अंत में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने 13 अगस्त 2023 को संगठन के मुख्य संरक्षक माननीय सांसद कौशल किशोर जी के लखनऊ के बेगरिया स्थित कार्यालय/ इको गार्डन में महापंचायत बुलाने, भिन्न-भिन्न जनपदों से साइकिल यात्रा निकालकर 1 अक्टूबर 2023 तक लखनऊ पहुंचकर 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने, 3 अक्टूबर 2023 को इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायत करने,4 अक्टूबर 2023 से ईको गार्डेन आलमबाग लखनऊ में क्रमिक अनशन शुरू करने तथा इससे भी समस्याओं का समाधान ना होने पर सामूहिक इस्तीफा देने कि घोषणा कि गई। समस्याओं का समाधान ना होने पर देंगे सामूहिक इस्तीफा