पुलिस अधिकारियों से आवश्यक समन्वय कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे

166

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि चन्द्र दर्शन के अनुसार मोहर्रम की पहली तारीख दिनांक 31 जुलाई 2022 एवं दशवी तारीख दिनांक 09 अगस्त 2022 को पड़ना सम्भावित है। मोहर्रम के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित होते है और जुलूस निकालने एवं ताजिया दफनाये जाने का कार्यक्रम होता है। इस अवसर पर जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व ताजियों को दफनाएं जाने तथा सभी कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्युटी मजिस्टेªट के रूप में लगायी जाती है जो सम्बंधित प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों एवं आयोजकों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र के जुलूसों/होने वाले सभी कार्यक्रमों व आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे। यह ड्युटी दिनांक 31 जुलाई से दिनांक 08 अगस्त 2022 तक सम्बंधित क्षेत्र में मोहर्रम का कार्यक्रम प्रारम्भ होने से समाप्ति/ताजिया दफन होने तक चलती रहेगी।

उन्होंने बताया कि चैक सेक्टर का सेक्टर अधिकारी/मजिस्टेªट अनुराग प्रसाद डिप्टी कलेक्टर को चैक व चैक से रीडगंज से देवकाली, चैक से काश्मीरी मोहल्ला, राठहवेली साहबगंज, बहादुरगंज से बेनीगंज तक, बड़ी बुआ, चैक से गुदड़ी बाजार से धारा रोड व अंगूरीबाग, खुर्द महल अन्य आसपास के मोहल्ले। रिकाबगंज सेक्टर का सेक्टर अधिकारी/मजिस्टेªट देवेन्द्र प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर को रिकाबगंज व रिकाबगंज से तेली टोला, ठठरहिया रिकाबगंज से टकसाल, बल्लाहाता, ऋषि टोला, कसाब बाड़ा रिकाबगंज से नियावां, बालकराम कालोनी नहर बाग, हसनू कटरा रेतिया, रिकाबगंज से कंधारी बाजार, सिविल लाइन, रोडवेज व अन्य आसपास के मोहल्ले। फतेहगंज सेक्टर का सेक्टर अधिकारी/मजिस्टेªट रणविजय सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी को फतेहगंज व फतेहगंज से वजीरगंज से देवकाली, लालबाग, जनौरा, नेवातीपुरा, कसाब बाड़ा, दाल मण्डी, रामनगर, घोसियाना, बहूबेगम मकबरा, नाका, नवीन मण्डी, हैदरगंज, खीर गली, फतेहगंज से सुभाष नगर से बजाजा व अन्य आसपास के मोहल्ले। सहादतगंज सेक्टर का सेक्टर अधिकारी/मजिस्टेªट ओम प्रकाश मिश्र जिला कृषि अधिकारी को सहादतगंज व सहादतगंज से रोडवेज, अब्बू सराय, सलारपुर, तोगपुर, बढ़ई का पुरवा, बुचनीगंज, करम अली का पुरवा, हौसिला नगर, मोदहा व अन्य आसपास के संवेदनशील मोहल्ले की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा नगर के विभिन्न मोहल्लो से निकलने वाले जुलूस के लिए, दसवी मोहर्रम के लिए मजिस्टेªट व स्टेटिक मजिस्टेªट की ड्युटी लगायी गयी है। यदि किसी अधिकारी का स्थानान्तरण होता है या वह अवकाश पर है तो उसके प्रतिस्थानी द्वारा ड्युटी का स्वतः निर्वहन किया जायेगा। जिन स्थलों पर एक से अधिक मजिस्टेªट तैनात है, वहां वरिष्ठ अधिकारी अपने स्तर से आवश्यकतानुसार ड्युटी चिन्हित कर कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे।

नगर मजिस्टेªट व रेजीडेंट मजिस्टेªट अयोध्या अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में तैनात मजिस्टेªटो तथा पुलिस अधिकारियों से आवश्यक समन्वय कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समस्त उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने तहसील क्षेत्र में आवश्यकतानुसार स्टाफ तैनात कर पुलिस अधिकारियों से समन्वय करते हुये पूर्णरूपेण शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। अपर जिला मजिस्टेªट नगर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्टेªट प्रशासन सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे। जनपद के सभी मजिस्टेªट उक्त के साथ ही पूरे मोहर्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले उक्त के साथ अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों, जुलूसों आदि के दौरान अपने-अपने काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमणशील रहकर सर्तक दृष्टि रखते हुये कार्यक्रम/जुलूस सकुशल सम्पन्न करायेंगे एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे साथ ही कोविड-19 महामारी एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे एवं करायेंगे।