इंडिया का कोयला 3 हजार रुपया टन, अडानी का कोयला 30 हजार रुपया टन ।भारत में 30 % कोयले का उत्पादन बढ़ा तो विदेश से अडानी का महंगा कोयला क्यों ?अडानी के महंगे कोयले से ₹2 यूनिट बढ़ जाएंगे बिजली के दाम, करोड़ों उपभोक्ताओं से इतनी बड़ी लूट क्यों।नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐसी योजना बनाई जिससे महंगे दर पर कोयला सिर्फ अडानी से ही खरीदा जाए इससे देश के करोड़ों बिजली उपभोक्ता की जेब पर बोझ पड़ेगा ।आम आदमी पार्टी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगी।यूपी में करोड़ों उपभोक्ताओं को लुटने नहीं देंगे।आम आदमी पार्टी अडानी का कोयला उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थान पर उतरने नहीं देगी।लूट की शिकायत ED, सीबीआई और CAG से करूंगा।मोदी सरकार और अडानी मिलकर हजारों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं।

लखनऊ। कोयला के नाम पर केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए देश के करोड़ों उपभोक्ताओं की जेब पर लूट करने का काम करने जा रही है इसका खुलासा आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से की । उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐसी योजना बनाई है जिससे महंगी दर पर कोयला सिर्फ अडानी से ही खरीदा जाए इससे देश के करोड़ों बिजली उपभोक्ता की जेब पर बोझ पड़ेगा । अडानी हजारों करोड़ रुपये का अपना महंगा कोयला राज्य सरकारों को बेचेंगी जिससे बिजली ₹1 से लेकर ₹2 प्रति यूनिट की दर से महंगी हो जाएगी । बिजली के थर्मल पावर प्लांट भारत के कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड से ₹3000 प्रति टन की दर से कोयला खरीदते हैं जब की नई योजना में अडानी की कंपनी से कोयला ₹30,000 प्रति टन की दर से खरीदना पड़ेगा नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए इतनी बड़ी लूट क्यों कर रहे हैं ? मोदी सरकार ने इतने बड़े भ्रष्टाचार की योजना कैसे बनाएं ?

आम आदमी पार्टी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगी इस लूट के माध्यम से उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी करने की सरकार की योजना है उसके खिलाफ प्रदेश के सभी जिला इकाइयां विरोध प्रदर्शन करेंगी और आम आदमी पार्टी अडानी का कोयला उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थान पर उतरने नहीं देगी उत्तर प्रदेश सरकार को महंगा कोयला नहीं खरीदने देंगे, 3 हजार रुपया टन की कीमत से कोल इंडिया से बिजली कंपनियां कोयला खरीदें, 30 हजार रुपये प्रति टन की दर से अडानी का महंगा कोयला नहीं खरीदने देंगे । उन्होंने प्रेसवार्ता में संबधित कागज दिखाते हुए खुलासा किया कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने देश के सभी राज्य ऊर्जा मंत्रियों पर दबाब बनाते हुए आदेश दिया कि सभी 10 प्रतिशत कोयला अडानी की कोल कंपनी से आयात करना पड़ेगा और जो राज्य अडानी से कोयला आयात नहीं करेगा उसको देश की कोयला खदानों से दिया जाने वाला कोयला रोक दिया जाएगा। दबाब के चलते कई राज्यों ने अडानी से कोयला खरीदने के लिये टेंडर डाला जिसमें अडानी की तरफ से 40 हजार रुपया प्रति टन की दर से कोयला दिए जाने की बात कही गई जबकि देश की कोल इंडिया लिमिटिड मात्र 3 हजार रुपया प्रति टन की दर से कोयला राज्यों को दे रही है । नरेंद्र मोदी अडानी से खुली लूट करवा रहे हैं ।

देश मे कोयला कमी को लेकर उन्होंने कहा देश की कोल इंडिया लिमिटिड की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में 32.57 प्रतिशत कोयला उत्पादन बढ़ा है कोयले की कमी हिंदुस्तान में है ही नहीं, कोयला का संकट की बात एक साजिश के तहत भाजपा कह रही है मोदी सरकार देश मे कोयला की कमी दिखाकर विदेश से अडानी की कंपनी से 40 हजार रुपया टन महंगा कोयला खरीद कर अपने पूंजीपति मित्र अडानी को हजारों करोड़ का फायदा पहुंचाना चाह रही है मोदी सरकार देश के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओ को क्यों लूट रहे हैं ।


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2022 में महंगा कोयला खरीदने के लिये मना कर दिया था लेकिन केंद्र सरकार और अडानी के दबाब के चलते तीन माह बाद अडानी से महंगा कोयला खरीदने को तैयार हो गए, क्या मोदी जी ने योगी आदित्यनाथ को डांटा जिसके चलते योगी जी महंगा कोयला खरीदने को तैयार हुए । उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि जब आपने 20 मई 2022 को विदेश से अडानी का महंगा कोयला खरीदने से मना कर दिया था तो 12 जुलाई 2022 को आपकी सरकार महंगा कोयला खरीदने को क्यों तैयार हो गई ? उन्होंने कहा कि इस लूट की शिकायत ED, सीबीआई और CAG से करूंगा मोदी सरकार और अडानी मिलकर हजारों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं इसकी जांच कराएं कौन कौन लोग इस महा घोटाले में शामिल है उनको गिरफ्तार कर जेल में।डाला जाए ।