Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या बाइक सवार को बचाने में वैगनआर कार ब्रिज की डिवाइडर से टकराई,तीन...

बाइक सवार को बचाने में वैगनआर कार ब्रिज की डिवाइडर से टकराई,तीन की मौत एक घायल

203

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व राजेश मिश्रा

भेलसर(अयोध्या)। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रौजागांव ओवर ब्रिज स्थित दलसराय चौराहा के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वैगनआर कार ब्रिज की डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे सवार दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 व कोतवाली रुदौली के हल्का इंचार्ज हरिकेश यादव अपने सिपाहियो के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर गंभीर रूप से दोनों घायलों को एनएचआई की एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल अयोध्या भिजवाया जहाँ पर इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई।एक का इलाज चल रहा हैं।


जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी राम प्रीत अपनी निजी कार डीएल 1आर टीवी 1084 से पत्नी बेटे व भाई के साथ अपने घर बिहार से वापस दिल्ली जाने के लिए रविवार की शाम निकले थे।सोमवार की भोर में रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजागांव ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय अचानक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वैगनआर कार ब्रिज की डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे वैगनआर कार में सवार राम दुलारी पत्नी राम प्रीत मेहता उम्र 43 वर्ष व राम प्रीत मेहता पुत्र छेदी उम्र 45 वर्ष निवासीगण उत्तम नगर दिल्ली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान राम लखन पुत्र महावीर उम्र 42 वर्ष निवासी जिला मधुबनी बिहार की भी मौत हो गई।उसी कार में सवार अमित पुत्र राम प्रीत मेहता उम्र 30 वर्ष निवासी उत्तम नगर दिल्ली का हाथ फैक्चर हो गया जिनका जिला अस्पताल अयोध्या में इलाज चल रहा हैं।