Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या रास्ता अवरुद्ध करने से रोका तो दबंगो बोल दिया हमला

रास्ता अवरुद्ध करने से रोका तो दबंगो बोल दिया हमला

278

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

रास्ता अवरुद्ध करने से रोका तो दबंगो बोल दिया हमला। मवई थाना के रानेपुर मजरे जैसुखपुर गांव का मामला।

अयोध्या। भेलसर। मवई थाना क्षेत्र के रानेपुर मजरे जैसुखपुर गांव में सार्वजनिक रास्ते मे अवैध रूप से छप्पर रख अवरोध पैदा कर रहे लोगो को रोकना एक गरीब परिवार को महंगा पड़ गया।दबंगो ने एकजुट होकर तीन लोगों को लहूलुहान कर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस बल के साथ भी दबंगो द्वारा अभद्रता किये जाने की खबर है।फिलहाल कई हमलावरों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही।वही कई मौके से भाग गए।वही घायल व्यक्तियों की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे चिकित्सक ने सीएचसी मवई से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक रानेपुर मजरे जैसुखपुर गांव में रविवार को गांव निवासी अमीन पुत्र यासीन छप्पर रख रहे थे।आरोप है कि छप्पर गांव को जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर रखना चाहते थे इसी के चलते विवाद हुआ।जो थोड़ी ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया।आरोप है कि रास्ते को अवरुद्ध करने से गांव वाले रोक रहे थे कि आपस मे कहासुनी होने लगी।इतने में वलीम पुत्र अमीन ने गांव के निवासी राकेश कुमार पुत्र बृजलाल पर थूनी से वार दिया।जिससे वह अचेत होकर वही मौके पर गिर गया।

जिसके बाद राकेश के परिजन जब हल्ला गुहार सुनकर बचाने दौड़े तो आरोप है कि वलीम पुत्र अमीन,हलीम पुत्र अमीन,हकीक पुत्र अमीन,मोबीन व अमीन पुत्र यासीन और दो तीन अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे,बांका,कुल्हाड़ी,कुदाल से हमला कर दिया।जिससे राकेश पुत्र बृजलाल,दीपू पुत्र वृज बहादुर,पप्पू पुत्र वृज बहादुर,वृज बहादुर पुत्र नान्हू घायल हो गए।मामले की सूचना पर आनन फानन में पुलिस पहुची तो बताया जाता है कि दबंगो ने पुलिस को जाने से रोका और अभद्रता किया।

जब थाने से फोर्स मंगवाई गई तो पुलिस के जवानों ने कई हमलावर को पकड़ लिया है।वही घायलों को सीएचसी मवई पहुचाया जहाँ राकेश और दीपू की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।जिन्हें चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।मवई थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि मारपीट हुई हैं।घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।