जल निगम कर्मचारियों को मिला आश्वासन,धरना खत्म

37
जल निगम कर्मचारियों को मिला आश्वासन,धरना खत्म
जल निगम कर्मचारियों को मिला आश्वासन,धरना खत्म

धरना दे रहे जल निगम कर्मचारियों को मिला आश्वासन, धरना खत्म। उत्तर प्रदेश जल निगम एकीकृत संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश जल निगम एकीकृत संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की प्रबंध निदेशक नगरीय से हुई वार्ता। जल निगम कर्मचारियों को मिला आश्वासन,धरना खत्म

धनंजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जल निगम एकीकृत संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम समाप्त हो गया। जल निगम मुख्यालय पर चल रहे तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में तीसरे दिन पूर्वांचल एवं बुंदेलखंड अंचल के उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मियों पेंशनर्स के नेतृत्व में जारी रहा। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महासचिव इंजीनियर एके सिंह ने कहा कि जल निगम में नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी सातवें वेतनमान की जगह छठवें वेतनमान पर सभी जलनिगम कर्मचारी काम कर रहे हैं। छठवें वेतनमान में स्वीकृत 246 परसेंट महंगाई भत्ता , राहत के स्थान पर 212 परसेंट दिए जाने, मृतक आश्रितों की अनुकंपा नियुक्तियां करने पर सहमति बनी।

उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय प्रशासन से सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की प्रबंध निदेशक नगरीय आईएएस रमाकांत पांडे से वार्ता हुई। वार्ता के उपरांत महासचिव इंजीनियर एके सिंह ने बताया कि होली त्योहार से पूर्व सभी जलनिगम कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को वेतन मिल जाएगा । मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने की मांग पर प्रबंध निदेशक ने सहमति प्रदान की है । उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण और उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय दोनों के एकीकरण की मांग पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह शासन का विषय है इसलिए शासन से स्वीकृति के बाद ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश जल निगम एकीकृत संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर सैयद अतहर कादरी , रामसेवक शुक्ला, डीएन यादव, इंजी. भीमराज , ज्योति श्रीवास्तव, अजय कुमार गुप्ता, गौरी शंकर शुक्ला, गौरी शंकर कुशवाहा, आरती गुप्ता, जेपीएन राय, पीएन यादव, बीपी सिंह, कमलेश सिंह, ए एन शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव, अरुण सिंह, बेचन शर्मा, राजकुमार यादव, रवि शंकर राय , कैलाश यादव, वंश बहादुर यादव, हरेंद्र सिंह और नजर मोहम्मद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और प्रबंध निदेशक से वार्ता के उपरांत अपनी खुशी जाहिर की। जल निगम कर्मचारियों को मिला आश्वासन,धरना खत्म