जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता रैली

170
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – आज ला.ब.शा.स्मा. पी. जी. कॉलेज के अन्तर्गत बी.एड. विभाग के तत्वाधान में सामुदायिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाओं एवं प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाओं ने रैली निकाली तापसी धाम जानकी मंदिर से रवाना हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य चंद्रशेखर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, कार्यक्रम की शुरुआत बी.एड विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ महीप कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया क्रमश: विशिष्ट अतिथि तापसी धाम के महंत को भी अंगवस्त्र भेंट करके उनका स्वागत किया गया रैली मुख्य मार्ग से होते हुए धानी ढाला तक पुनः तापसी धाम पर रैली को विराम दिया गया ।

कार्यक्रम में बी.एड विभाग के प्राध्यापक डॉ संजय कुमार पाण्डेय, श्री अश्वनी कुमार, डॉ वैभव मनी त्रिपाठी, श्री शुभम श्रीवास्तव, मड़िंद्र त्रिपाठी, राजबहदुर सिंह , राकेश मिश्रा,ईश्वर चंद एवं छात्र/ छात्रा – सूरज, संदीप,अनुराधा,प्रिया, शैबया,कुसुम, प्रद्दुम,आशुतोष,शिवकांत,आदि लोग उपस्थित रहे।