Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ विदेशों में नाम कमा रहे एफडीडीआई छात्र

विदेशों में नाम कमा रहे एफडीडीआई छात्र

199

विदेशों में भी नाम कमा रहे एफडीडीआई के छात्र। फुटवियर डिजाइन में भविष्य संवार रहे एफडीडीआई फुरसतगंज के छात्र। कम उम्र में अच्छी आय का जरिया बन रहा फुटवियर डिजाइन कोर्स। 120 सीटों पर 2 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 30 अप्रैल तक छात्र कर सकेंगे आवेदन।

लखनऊउत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवेलपमेंट संस्थान (एफडीडीआई) के छात्र विदेशों में भी फुटवियर डिजाइन के क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। छात्रों के हुनर और देश विदेश में प्लेसमेंट से संस्थान भी खुश है। इस वर्ष रायबरेली, फुरसतगंज कैम्पस का प्लेसमेंट 86 प्रतिशत रहा, जो कि एक रिकॉर्ड है। इस साल का औसत सालाना पैकेज भी रिकॉर्ड स्तर पर 4 लाख का तथा उच्चतम पैकेज सालाना 11 लाख का रहा इसमें इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी शामिल है। इतना ही नहीं यह कोर्स कम उम्र में अच्छी जॉब का जरिया भी बन रहा है। फुटवियर के क्षेत्र में छात्रों के सुनहरे भविष्य को देखते हुए संस्थान अब और प्रभावी तरीके से आगामी सत्र में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर फोकस कर रहा है। जानकारी के अनुसार 120 सीटों पर दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी।