Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home अपराध पुलिस मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

191

पुलिस मुठभेड़ में 06 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ,कब्जे से चोरी की 4 कार ई-रिक्शा व अवैध असलहा/कारतूस बरामद।

सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन पाताल” के तहत बाद पुलिस मुठभेड़ में 06 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये गए , उनके कब्जे से चोरी की 02 ईको कार, 01 ऑल्टो कार, 01 ई-रिक्शा व अवैध असलहा/कारतूस बरामद हुए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में अभियुक्तो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31-05-2022 को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर शहरी पुलिया घसौती रोड़ से 06 शातिर वाहन चोरो को बाद पुलिस मुठभेड़ बिना नम्बर की ऑल्टो कार, 01 ई-रिक्शा नं0 यूपी 11 एटी-8477, 01 ईको कार नं0 यूपी 11 सीडी-9478, 01 ईको कार नं0 एचआर 51 एपी-4059 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 296/22 धारा 379 भादवि थाना देवबन्द, स0पुर), 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 01 मिस कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 02 नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर मु0अ0सं0 183/22 धारा 420/307/467/468/472/411/414 भादवि, मु0अ0सं0 184/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 185/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 186/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 187/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुआ।


पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमने दिनांक 30-04-2022 को खानकाह थाना क्षेत्र देवबन्द से एक ईको कार नं0 एचआर 51 एपी-4059 चोरी की थी। जिसका इंजन गेयर बाक्सा निकलवाकर दूसरी गाड़ी में लगवा दिया था और आज हम बरामदा गाड़ी को बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गये तथा बताया कि हमने जो गाड़िया व ई-रिक्शा अलग-अलग स्थानों से चोरी की हैं, वह हमने पकड़े गये हमारे साथी फैसल उपरोक्त व मोनू उपरोक्त को बेची थी। हम सभी मिलकर गाड़ियों के इंजन व चेचिस नम्बर धोखा देने की नियत से एक दूसरी गाड़ी में बदलकर इनके फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते हैं। बरामदा गाड़ी व ई-रिक्शा के बारे में जानकारी की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी हैं। …… न्यूज़ ऑफ इंडिया( एजेंसी)