आगरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर अभी तक कार और हल्के वाहनों की स्पीड 100 किमी और ट्रक व बस की अधिकतम स्पीड 80 किमी/ घंटा थी। लेकिन अब इसे 20 किमी./घंटा कम कर दिया गया, जिससे स्पीड घटकर अब 80 और 100 किमी/घंटा रह गई है। वाहनों की स्पीड की मॉनिटरिंग के लिए ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किमी. के इस एक्सप्रेस-वे पर जेवर और आगरा के अलग-अलग इलाकों में 20 स्पीडोमीटर और टाइम बूथ बनाए गए हैं। अगर वाहन तय लिमिट से ज्यादा स्पीड में दौड़ते मिले तो दो हजार रुपए तक का चालान होगा।