अघोषित बिजली कटौती मुख्यमंत्री नाराज

168
तुष्टिकरण की राजनीति बंद-योगी
तुष्टिकरण की राजनीति बंद-योगी

अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी. ऊर्जा मंत्री, विद्युत निगम के चेयरमैन और अधिकारियों को किया तलब. मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश, विद्युत आपूर्ति पर तय हो फीडर वाइज जवाबदेही. जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली, पैसों की कमी नहीं. गांव हो या शहर, ट्रांसफार्मर खराब हो तो तत्काल बदलें. बिजली आपूर्ति पर मुख्यमंत्री का निर्देश, हर दिन हो हर एक जिले की समीक्षा, रोस्टर का हो कड़ाई से पालन. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं, डीएम खुद करें मॉनीटरिंग. भीषण गर्मी के बीच हर गांव-हर शहर को मिले पर्याप्त बिजली. जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे सुनिश्चित करें बिजली आपूर्ति. बिजली विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निर्देश, हर एक फाल्ट को अटेंड करें. अघोषित बिजली कटौती मुख्यमंत्री नाराज

भीषण गर्मी में प्रदेश की बेपटरी होती बिजली आपूर्ति व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री से लेकर महकमें के बड़े अफसरों को तलब कर अघोषित बिजली कटौती पर बेहद नाराजगी जताई है. योगी ने लड़खड़ाई आपूर्ति व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कर हर एक गांव से लेकर शहर तक को रोस्टर के मुताबिक पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत दी.

प्रदेशभर में विभिन्न कारणों से अधाधुंध अघोषित बिजली कटौती से प्रदेशवासियों को हो रही दिक्कतों के मद्देजनर मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज सहित अन्य अफसरों को तलब किया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तय रोस्टर के अनुसार जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति हरहाल में सुनिश्चित की जाए.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्तिभवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. मंत्री ने अप्रत्याशित बिजली कटौती, ट्रिपिंग, अनुचित शटडाउन, ट्रांसफार्मर खराबी व अन्य गड़बड़ियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शक्ति भवन में बैठे अधिकारी, विद्युत संबंधी कार्यों को लेकर सचेत नहीं है, सभी ऊर्जा विभाग की बदनामी करा रहे हैं। उच्चाधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए हैं. ऐसी कार्य संस्कृति स्वीकार्य नहीं होगी. मंत्री ने अफसरों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए. कहा, बेवजह शटडाउन और कटौती बंद की जाए. वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बुंदेलखंड, बुलंदशहर एवं सिद्धार्थनगर से बिजली कटौती की आ रही ज्यादा शिकायतों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि ट्रांसफार्मर के जलने व खराबी से ठप बिजली आपूर्ति को ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर बहाल किया जाए. अघोषित बिजली कटौती मुख्यमंत्री नाराज