
दो टॉप टेन अपराधी तमन्चे के साथ गिरफ्तार।गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध जिले के कई थानों में लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)। मवई पुलिस ने शुक्रवार को दो टॉपटेन अपराधियों को तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिपाहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी बीच मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि चन्द्रामऊ चौराहे(बदलेपुर मोड़)के निकट दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के अलावा उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह,उपनिरीक्षक फरीद खां को सिपाहियों के साथ मौके पर भेजा।चौकी इंचार्ज मनोज कुमार उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह उपनिरीक्षक फरीद खां के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे।इस पर पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया।जामा तलाशी लेने पर दोनों के पास एक एक तमंचा 12 बोर तथा दो दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।पकड़े गये आरोपियों की पहचान मवई थाना के ग्राम गनेशपुर के संजय पुत्र भोला तथा राम नयन पुत्र मनभावन के रूप में हुई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों टॉप टेन के अपराधी हैं इनके विरुद्ध थाना कुमारगंज,कोतवाली अयोध्या व नगर कोतवाली में लूट सहित विभिन्न धाराओं में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं।






















